गजनपुरदुवारिया में टंकी बनी, हैंडपंप खराब, ग्रामीण परेशान***प्रशासन की उदासीनता से योजना का उद्देश्य विफल, स्वच्छ पेयजल से वंचित ग्रामीण*अमेठी जिले के गजनपुरदुवारिया गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी प्रशासन की लापरवाही के कारण बेकार पड़ी है। गांव में हैंडपंप भी खराब हैं, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि टंकी निर्माण पर खर्च किया गया पैसा व्यर्थ जा रहा है, क्योंकि टंकी उपयोग में नहीं आ रही है। प्रशासन की इस लापरवाही से योजना का मुख्य उद्देश्य, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, पूरा नहीं हो पा रहा है।यह समस्या केवल गजनपुरदुवारिया तक सीमित नहीं है। अमेठी जिले के अन्य गांवों में भी जल जीवन मिशन की खामियां सामने आई हैं। मुसाफिरखाना क्षेत्र में तीन साल से टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे वहां के ग्रामीण शुद्ध जल के लिए तरस रहे हैं।गौरीगंज के अरगवा गांव में नई पाइपलाइन से पानी रिसाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे जल आपूर्ति बाधित हो रही है। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि जल जीवन मिशन की योजनाओं में प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करे, ताकि योजना का लाभ वास्तविक रूप से जनता तक पहुंच सके
