हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव में यज्ञ की समाप्ति के अवसर पर मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान झुरझुरी मस्जिद के पास दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई है, जिसमें एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त एक घर में रखा हुआ पुवाल में आग लगा दी गई जिसे फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार का कोई हताहत की सूचना वर्तमान में नहीं है।
वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, स्थिति शांतिपूर्ण है, पुलिस के द्वारा हर गति विधि पर निगरानी रखी जा रही है।