नई दिल्ली : भारत सरकार ने 26 अप्रैल 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। यह निर्णय होलीनेस पोप फ्रांसिस होली सी के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप लिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार इसी दिन सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर पूरे देश में राजकीय शोक मनाया जाएगा। सभी सरकारी भवनों पर, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहाँ ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही, किसी भी प्रकार के सरकारी मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
गृह मंत्रालय द्वारा यह सूचना सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, राज्यपालों एवं उपराज्यपालों को भेजी गई है ताकि वे आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर सकें।
भारत सरकार द्वारा यह निर्णय विश्व स्तर पर धार्मिक नेतृत्व के प्रति सम्मान को दर्शाता है और यह देश की समावेशी और संवेदनशील परंपरा का प्रतीक है।