आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर बुधवार को रांची में मॉक ड्रिल किया जाएगा. रांची में मॉक ड्रिल के डोरंडा इलाके को चुना गया है. मॉक ड्रिल को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई और ट्रैफिक में क्या बदलाव किया गया है इसकी पूरी जानकारी मंगलवार को ही डीआईजी सह एसएसपी रांची और डीसी रांची ने रांची वासियों को दी. दूसरी तरफ भारतीय सेवा के द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद राजधानी के लोग देश प्रेम से ओत पोत हो चुके है.
रांची में सेना के कई कैंप
आपको बता दें कि रांची में भारतीय सेना की कई यादें जुड़ी है. 1971 में जब भारत ने पाकिस्तान को करारी सिखा दी थी उस दौरान 1100 पाक सैनिकों को बंधक बनाकर रांची के नाम को मिश्रित मिलिट्री कैंप में रखा गया था. रांची के मोराबादी, दीपा टोली और नामकुम में आर्मी का बेस कैंप भी है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर किया जाने वाला अनुभव रांची के लिए विशेष है.
रांची के डोरण्डा क्षेत्र में होगी मॉक ड्रिल
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के लोगोें से अपील करते हुए कहा मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है. इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने डोरण्डा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों के लाइट्स बंद रखने की अपील की. लोगों से अपने वाहन के लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है. डीसी ने कहा कि हम जिला वासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें. यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है, जिसका उद्देश्य जन जागरूकता और अंतर-एजेंसी आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करना है.
ट्रैफिक के लिए होगी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी. जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गई है. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.
क्या- क्या होगा
अपराह्न 04ः00 बजे से अपराह्न 07ः00 बजे तक मॉक ड्रिल होगी. मॉक ड्रिल के दौरान डोरंडा क्षेत्र में ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी. जिला प्रशासन ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अपने आसपास के लोगों को जागरुक करने की अपील की है. इसके साथ विभिन्न वीडियो संदेश के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा.