ताजमहल की सुरक्षा होगी बुलेटप्रूफ! परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, 500 मीटर के आसपास नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन

विश्व की धरोहर ऐतिहासिक ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. आपको बता दें कि  पहले से ही CISF और उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में है, अब एक और आधुनिक सुरक्षा परत से लैस होने जा रहा है. जल्द ही ताजमहल परिसर में उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा

क्यों लिया गया ये कदम?
हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और संवेदनशील स्थलों के पास ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह सिस्टम न सिर्फ ड्रोन को पहचानने और ट्रैक करने में सक्षम होगा, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें निष्क्रिय भी कर सकेगा.

स्थापित होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम
ताजमहल सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त सैयद आरिब अहमद ने बताया कि  ताजमहल परिसर में एक एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित किया जाएगा. इस सिस्टम की सीमा 7-8 किलोमीटर होगी, लेकिन मुख्य रूप से यह मुख्य गुंबद के 200 मीटर दायरे में अधिक प्रभावी रहेगा.

कब तक लग जाएगा ये सिस्टम?
सैयद आरिब अहमद ने ये भी बताया कि यह सिस्टम ‘सॉफ्ट किल’ तकनीक के जरिए किसी भी ड्रोन के सिग्नल को जाम कर देगा, जिससे वह उड़ने में असमर्थ हो जाएगा. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को इस तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और एक विशेष प्रतिक्रिया दल (response team) भी तैयार की जा रही है. यह टीम ड्रोन के उड़ान स्थान की पहचान करेगी और जहां ड्रोन गिराया जाएगा उस स्थान को सुरक्षित करेगी. सिस्टम की स्थापना अगले कुछ दिनों में पूरी होने की संभावना है.