पुलिस अधीक्षक महोदया को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हरियाणा नंबर का एक ट्रक गढ़वा होते हुए अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा सतबरवा थाना अंतर्गत पलामू ढाबा के पास पोलपोल में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक (पंजीयन संख्या HR69D 3182) को रोका गया। ट्रक चालक एवं खलासी ने बताया कि ट्रक में धान का भूसा लदा है, परंतु उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर विधि सम्मत तलाशी ली गई। जांच के क्रम में ट्रक के ऊपरी हिस्से में भूसे के बोरे हटाए जाने पर उसके नीचे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियाँ बरामद हुईं, जिनमें विभिन्न ब्रांड जैसे इम्पीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग एवं रॉयल चैलेंज की बोतलें पाई गईं। मौके पर उत्पाद विभाग को सूचित किया गया।
पूछताछ में चालक एवं खलासी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाए। इस संबंध में सतबरवा थाना कांड संख्या 60/25 दिनांक 02/06/2025 को धारा 275/292 बीएनएस एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
*गिरफ्तारी:*
1. देवेंद्र कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता- पेमा राम, सा० मातासर भुर्टिया, थाना- नगना, जिला- बाड़मेर (राजस्थान)
2. लाल चंद, उम्र 25 वर्ष, पिता- रतन राम, सा० पुनीयोकातला, थाना- गौड़ा (गिराब), जिला- बालोतरा (राजस्थान)
*बरामदगीः*
1. इम्पीरियल ब्लू (180 ML) – 215 पेटी (10,320 बोतल)
2. इम्पीरियल ब्लू (375 ML) – 67 पेटी (1,608 बोतल)
3. इम्पीरियल ब्लू (750 ML) – 177 पेटी (2,124 बोतल)
4. रॉयल स्टैग (750 ML) – 23 पेटी (276 बोतल)
5. रॉयल चैलेंज (750 ML) – 21 पेटी (252 बोतल)
6. तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन
7. एक ट्रक (HR69D 3182)
8. तीस बोरा धान का भूसा
*कुल अनुमानित बाजार मूल्य: लगभग ₹40,00,000 (चालीस लाख रुपये)*
*छापामारी दल:*
1. पु० अ०नि० सह थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, सतबरवा थाना
2. स० अ०नि० संतोष कुमार साहु, सतबरवा थाना
3. स० अ०नि० सुबोध कुमार, सतबरवा थाना
4. स० अ०नि० बसंत कुमार दुबे
5. हवदार रामस्वरूप यादव
6. आ० सं०-623 राज रंजन सिंह
7. आ० सं०-79 मो० इरसाद आलम (सभी पदाधिकारी – सतबरवा थाना)
पलामू पुलिस अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। आमजन से भी अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दें।