
‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल का बाहर होना इस समय बी-टाउन का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है। हर तरफ बस इसी को लेकर चर्चा हो रही है। साथ ही सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि परेशव रावल नहीं तो कौन निभा सकता है बाबू भैया का किरदार। अब भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बाबू भैया के किरदार के लिए एक नाम सुझाया है। हालांकि, ये नाम बाकी सभी नामों से काफी हटकर है।
भज्जी ने लिया सूर्या का नाम
फिल्मीज्ञान के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान हरभजन सिंह अपनी पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा के साथ नजर आए। इस दौरान जब क्रिकेटर्स की एक्टिंग स्किल्स को लेकर बात की गई, तो गीता और भज्जी दोनों ने ही भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लिया। इसी दौरान भज्जी ने कहा कि सूर्या को हेरा फेरी फिल्म के बाबू भैया के सभी डायलॉग याद हैं और वो उनकी बहुत अच्छी मिमिक्री करते हैं।
इसी बीच भज्जी ने कहा, “हाल ही में हेरा फेरी 3 को लेकर कंट्रोवर्सी सामने आई है। ऐसा सुनने में आया है कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है। ऐसे में मुझे लगता है कि सूर्या बाबू भैया के किरदार के लिए एक परफेक्ट पसंद हो सकते हैं। बेशक परेश रावल जी का स्तर अलग है। लेकिन हां सूर्यकुमार यादव एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।” जाहिर है कि भज्जी ने ये मजाकिया लहजे में कहा।
शूटिंग के बीच फिल्म से बाहर हुए परेश रावल
दर्शक काफी लंबे वक्त से ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे हैं। जब ये खबर आई कि प्रियदर्शन के निर्देशन में पुरानी कास्ट के साथ ही ‘हेरा फेरी 3’ बनने जा रही है, तो फैंस काफी खुश थे। लेकिन पिछले दिनों परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अब फिल्म को लेकर दुविधा पैदा हो गई है। साथ ही परेश रावल के बीच शूटिंग से फिल्म छोड़ने पर विवाद भी पैदा हो गया है।