झारखंड के 7 विश्वविद्यालय को मिले रजिस्ट्रार, देखिए पूरी LIST

झारखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य के सात विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार (गैर-शैक्षणिक पद) की भर्ती के लिए इंटरव्यू रिजल्ट जारी किए हैं. यह भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन संख्या 23/2023 के तहत आयोजित की गई थी. इसके जरिए झारखंड के विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक पदों को भरा जाएगा. JPSC ने इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों की नियुक्ति के लिए 29 मई को इंटरव्यू लिया था.

झारखंड लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति की अनुशंसा संबंधित विश्वविद्यालयों को कर दी है. जेपीएससी रिजल्ट के अनुसार, बसंत कुमार झा रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद के लिए चयनित किए गए हैं. इसी तरह से विमल कुमार मिश्रा को हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. आयोग ने इन पदाें पर नियुक्ति के लिए 21 सितंबर 2023 को ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे. जानिए, किस यूनिवर्सिटी में किसे रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया

झारखंड लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं और सरकारी रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. नीचे चयनित रजिस्ट्रार की लिस्ट चेक कर सकते हैं-