नवाटांड पल्ली में 86 बच्चों को दृढ़ीकरण और 20 बच्चों को पहला परमप्रसाद संस्कार मिला

नवाटांड पल्ली में 86 बच्चों को दृढ़ीकरण और 20 बच्चों को पहला परमप्रसाद संस्कार मिला

आज काथलिक कलीसिया ने पेन्तेकोस्त का त्योहार मनाया। काथलिक विश्वास के अनुसार इसी दिन पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरा था | इस अवसर पर नवाटांड पल्ली में 80 बच्चों ने दृढ़ीकरण और 20 बच्चों ने पहला परमप्रसाद संस्कार ग्रहण किया। डाल्टनगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष थिओडोर मस्कारेन्हास ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया और दृढ़ीकरण संस्कार की धर्मविधि को सम्पन्न किया ।

मिस्सा पूर्व पल्लीवासियों ने धर्माध्यक्ष थिओडोर मस्कारेन्हास का चर्च परिसर में हाथ धोकर और माला पहनाकर, जोरदार आदिवासी पारंपरिक नाच – गान एवं ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया । दृढ़ीकरण संस्कार की धर्मविधि धर्माध्यक्ष द्वारा सम्पन्न किया गया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि “पेन्तेकोस्त का पर्व सभी लोगों को बिना किसी भेदभाव के पवित्र आत्मा के वरदानों से विभूषित करता है और कलीसिया को एक साथ जोड़ने का काम करता है ।” बिशप ने सभी दृढ़ीकरण लेने वाले बच्चों से आह्वान किया की सभी लोग अपने मन एवं दिल में पवित्र आत्मा के वरदान को ग्रहण कर उसके अनुसार अपने अपने जीवन को शुद्धता एवं पवित्रता के साथ जीयें । प्रवचन के बाद बिशप ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों के माथे पर पवित्र तेल से अभ्यंजित कर दृढ़ीकरण संस्कार प्रदान किया।

पवित्र मिस्सा बलिदान के अंत में दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों के द्वारा ईश्वर को धन्यवाद देते हुए एक गीत गाया और इन्हीं बच्चों के द्वारा ही बिशप थिओडोर का आभार एवं धन्यवाद स्वरुप एक मधुर स्वागत गीत भी गाया गया ।

इस अवसर पर नवाटांड पल्ली के पल्ली पुरोहित फाo ख्रिस्तोफर लकड़ा, सहायक पल्ली पुरोहित फाo सेबी एवं फाo वाल्टर किसपोट्टा, धर्मबंधुगण, धर्मबहनें एवं हज़ारों की संख्या में विश्वासी शामिल हुए ।