बोकारो स्टील प्लांट में देर रात हुआ बड़ा हादसा, स्टील मेल्टिंग शॉप 2 में हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलसे

B0karo प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 2 में हॉट मेटल गिरने से पांच मजदूर झुलस गए। सभी जख्मी मजदूरों को प्लांट के अस्पताल में ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बोकारो के सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टी की है।