आरोही खंडेलवाल को राष्ट्रीय शिल्प साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कोलकाता के प्राइड प्लाजा होटल में 31 मई को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें देश के लगभग पचास लोगों को अलग अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया । ट्रूब्रेंड मल्टीप्लेक्स कंपनी के ऑर्गेनाइजर नईम आलम सर ने आरोही को Youngest author of the year की केटेगरी में इस सम्मान से सम्मानित किया । आरोही इस कार्यक्रम की सबसे छोटी उम्र की प्रतिभाशाली लेखिका प्रतियोगी रही।
झारखंड की आरोही खंडेलवाल ने बढ़ाया मान, मिला Youngest Author of the Year का अवार्ड
