महिला व्यंग्यकार आकांशा चौधरी की पहली पुस्तक ‘हसगुल्ले तीखे हैँ’ का हुआ लोकार्पण

महिला व्यंग्यकार आकांशा चौधरी की पहली पुस्तक हसगुल्ले तीखे हैँ का लोकार्पण

हसगुल्ले तीखे है पुस्तक का लोकार्पण
समाज में दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं को व्यंगत्मक रूप में अलग अलग रचनाओं को कलेक्शन के रूप में इस पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है… पुस्तक की रचना आकांशा चौधरी ने की है और बहुत ही सुगम और बोलचाल की भाषा में इसे प्रस्तुत किया गया है

पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर विधयाक सरयू राय सहित साहित्यकार अशोक प्रियादर्शी, सियाराम झा और अनीता रश्मि मौजूद थे…
लेखिका आकांशा चौधरी साहित्य में रमी हुई है समाज की ओर गहरी नज़र रखती है… लेखिका की सूक्ष्म नज़र समाज में फैले विसंगीतियों को सामने.. लाती है… महिला व्यंग्यकार के रूप में आकांशा ने पहली बार कोई पुस्तक सामने लायी है…