हज़ारीबाग़ के केरेडारी स्थित NTPC के केडी परियोजना में उग्रवादियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया, फायरिंग की और पर्चा छोड़कर निकल गए। रविवार रात 8 बजे की घटना।
हज़ारीबाग़ में उग्रवादियों के आतंक, केरेडारी स्थित NTPC में दो वाहनों को किया आगे के हवाले
