
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से ही आंशिक बादल छाए हैं हल्की-फुल्की बारिश हुई. देवघर, गोड्डा व साहिबगंज जैसे जिलों में तो अच्छी-खासी झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम एकदम सुहाना हो गया. ऐसी स्थिति आज भी देखी जाएगी. बता दें, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश घाटशिला में 32.4 मिमी व सबसे अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री गोड्डा में दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आज भी तेज बारिश का अनुमान है. घर से निकलने से पहले ठीक से सभी इंतजाम कर लें.
सुबह से ही शुरू हो जाएगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, आज भी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण बारिश देखने को मिल सकती है. सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहेंगे और अच्छी-खासी बारिश की तगड़ी संभावना है. पूरे राज्य में एक समान बारिश के साथ गरज, तेज आंधी-तूफान और तेज बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पूरे राज्य में ही अलर्ट जारी है.
50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम में बदलाव के कारण हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने खास तौर पर लोगों को खंभे के नीचे या पेड़ के नीचे न खड़े रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. बता दें, झारखंड में पिछले 48 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान के कारण हो गई है. ऐसे में इस चेतावनी को हल्के में न लें.
कहां रहेगा कितना तापमान
संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में अधिकतम 32 और न्यूनतम 25 डिग्री, कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू में अधिकतम 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा में अधिकतम 33 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.