अब रांची में शादी का रजिस्ट्रेशन अब सिर्फ 50 रुपये में, नगर निगम दे रहा ऑनलाइन सुविधा, जानें कैसे करें आवेदन

रांचीःअब रांची के लोगों को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए न तो रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही वकीलों पर निर्भर रहने की. रांची नगर निगम ने विवाह पंजीकरण प्रक्रिया को आसान और किफायती बना दिया है. लोग अब महज 50 रुपये में अपनी शादी का पंजीकरण करवा सकते हैं और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भी तुरंत जारी कर दिया जाएगा.

नगर निगम द्वारा शुरू की गई इस सुविधा के तहत दंपती अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैरिज सर्टिफिकेट सीधे आवेदक को सौंपा जाएगा. इस सुविधा का उद्देश्य है नागरिकों को कोर्ट और रजिस्ट्रार कार्यालय की लंबी प्रक्रिया से राहत देना।

बढ़ रही है लोगों की भागीदारी

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस पहल की शुरुआत होते ही लोगों ने मैरिज रजिस्ट्रेशन में बढ़-चढ़कर रुचि दिखाई है. अब तक सैकड़ों दंपती अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो चुका है. रांची नगर निगम इस योजना के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है, ताकि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें. हालांकि अब तक लोगों को इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है कि रांची नगर निगम से भी अब विवाह पंजीकृत किया जा सकता है. इस दिशा में निगम द्वारा जागरुकता भी बढ़ाई जा रही है.

“अब हम विवाह पंजीकरण को एक सहज और सुलभ प्रक्रिया बना चुके हैं. लोगों को सिर्फ एक बार वेरिफिकेशन के लिए गवाहों के साथ नगर निगम आना होगा. बाकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है.”मुकेश कुमार, सहायक प्रशासक, रांची नगर नगर

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए दूल्हे और दुल्हन का आधार कार्ड, दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों के हस्ताक्षर, राजपत्रित अधिकारी के सिग्नेचर वाला पत्र, शादी की तीन फोटो (जिसमें दंपती साथ हो), तीन गवाहों का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर. इन दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड करना अनिवार्य है.

ऐसे करें आवेदन

शादी का पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले https://serviceonline.gov.in या https://jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाएं. वहां खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करने के बाद “Marriage Registration Certificate” के लिए आवेदन करें. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन सबमिट करें. आवेदन जमा करने के बाद पोर्टल पर ही इसका स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है, जिससे बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है.