चाईबासा में मुठभेड़ के बाद आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवान को एयरलिफ्ट कर राउरकेला से राॅंची लाया गया

चाईबासा में मुठभेड़ के बाद आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवान को एयरलिफ्ट कर राउरकेला से राॅंची लाया गया

जवान सुनील कुमार को एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राज अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि 30 मई को चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आईईडी की चपेट में आने से जवान सुनील कुमार घायल हो गये थे। पहले उन्हें इलाज के लिए राउरकेला में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोमवार को राॅंची के राज अस्पताल लाया गया है।