आपको 15 रुपये में Rail Neer की बोतल बेचकर IRCTC कितने करोड़ कमा लेता है?

अगली बार जब ट्रेन में ₹15 की Rail Neer की पानी की बोतल खरीदें, तो ये जरूर याद रखें – ये सिर्फ प्यास बुझाने का जरिया नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई वाला बिजनेस है. भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज़्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के लिए पैकेज्ड वॉटर ब्रांड “Rail Neer” मोटी कमाई का एक बड़ा हिस्सा है. भले ही एक बोतल की कीमत सिर्फ ₹15 हो, लेकिन लाखों की संख्या में बिकने के कारण इससे रेलवे को भारी कमाई होती है. हालांकि, रेलवे करीब 12 साल से रेल नीर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है.

IRCTC ने बुधवार, 28 मई को कारोबारी साल 2025 और इसकी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी की है. इस रिपोर्ट में कंपनी ने अपने बिजनेस के बारे में कई जानकारी दी है, कंपनी के अलग-अलग बिजनेस से होने वाली कमाई के बारे में बताया गया है.

इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, Rail Neer ने जनवरी – मार्च 2025 के दौरान 95.99 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. इससे से कंपनी को 11.70 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है. वहीं, पूरे कारोबारी साल 2025 में Rail Neer से IRCTC को कुल 394.04 करोड़ रुपये की आय रही है. इसमें से कंपनी को 46.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

कंपनी ने यह भी बताया है कि केवल Rail Neer से कंपनी को ₹1.85 करोड़ की अतिरिक्त कमाई (Exceptional Income) हुई है. ये आंकड़ा सिर्फ कुछ स्पेशल हिसाब-किताब से जुड़ी कमाई का है, इसमें रोजाना की आम बिक्री शामिल नहीं है.

PPP मॉडल पर होता है Rail Neer का प्रोडक्शन
बताते चलें कि Rail Neer का उत्पादन कई प्लांट्स में होता है – कुछ IRCTC खुद चलाती है, जबकि बाकी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलते हैं. रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि PPP मॉडल वाले प्लांट्स से होने वाला मुनाफा 40:60 के अनुपात में रेलवे और IRCTC के बीच बांटा जाएगा. इससे साफ है कि ये ₹15 की बोतल कितनी फायदेमंद साबित हो रही है.

प्रॉफिट शेयरिंग और GST रिफंड को लेकर IRCTC और ऑपरेटर्स के बीच बातचीत चल रही है. Rail Neer सिर्फ ठंडा पानी नहीं है, ये रेलवे की कमाई का अहम हिस्सा बन चुका है. हर दिन लाखों यात्री, हर स्टेशन और ट्रेन में इस बोतल को खरीदते हैं – और इसी पैमाने पर ये सस्ता प्रोडक्ट करोड़ों का मुनाफा दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *