Naxal Encounter: 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर ढेर, बीजापुर में हुए मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता.
छत्तीसगढ़ में जारी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर के नेशनल एरिया पार्क के जंगल में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 1 करोड़ इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक नक्सली की पहचान सीसी मेम्बर नरसिम्हाचलम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर के रूप में हुई है। नक्सली नेता आंध्र प्रदेश का रहने वाला
जानकारी के अनुसार मारा गया नक्सली नेता आंध्र प्रदेश के चिन्तापलुदी का रहने वाला था। सीसी मेंबर मे वह शिक्षा विभाग का इंचार्ज था। घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुआ है। बताया गया कि सुरक्षाबलों की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन कर रही थी। इस दौरान जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ फायरिंग कर 1 करोड़ इनामी नक्सली को ढेर कर दिया। बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टी की है। हालांकि मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
21 मई को मारा गया था इनामी बसवा राजू
इससे पहले 21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के चीफ नंबाला केशव उर्फ बसव राजू मारा गया था। उस पर डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम था। वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का जनरल सेक्रेटरी था। यह नक्सल संगठन में सबसे बड़ा पद होता है। नक्सली सेनापति के मारे जाने से संगठन की कमर ही टूट गई। वहीं जून के पहले सप्ताह में एक और बड़ा नक्सली लीडर को जवानों ने ढेर कर दिया है।
2025 की नक्सली घटनाएं
5 जून – बीजापुर में 1 करोड़ इनामी नक्सली ढेर
21 मई – नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, डेढ़ करोड़ का इनामी बसवा राजू भी मारा गया।
14 मई – कुर्रेगुट्टा पहाड़ पर चला देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 31 नक्सली ढेर।
10 फरवरी – बीजापुर 31 नक्सली ढेर, इनमें 11 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल
2 फरवरी- बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
20-21 जनवरी- गरियाबंद जिले में मुठभेड़, 16 नक्सलियों के शव बरामद
16 जनवरी- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर, कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर
12 जनवरी- बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर
9 जनवरी- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर
6 जनवरी – IED ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत
4 जनवरी- अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक DRG जवान शहीद हुए थे।
Naxal Encounter: 1 करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर ढेर, बीजापुर में हुए मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी सफलता
