इस कंपनी को BSNL से म‍िला हजारों करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट, शेयर में लग गई आग; न‍िवेशकों की मौज

शेयर बाजार में गुरुवार को देखी जा रही ग‍िरावट के बीच स्टर्लाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Sterlite Technologies Ltd) के शेयर में भारी तेजी देखी जा रही है. स्टर्लाइट का शेयर गुरुवार को इंट्राडे में 15 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ गया. कंपनी के शेयर में आई तेजी का कारण बीएसएनएल (BSNL) से 2,631.14 करोड़ रुपये का ठेका हासिल करना बताया जा रहा है. दरअसल, स्टर्लाइट टेक्नोलॉजीज की ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस यून‍िट ने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (Dilip Buildcon Limited) के साथ म‍िलकर बीएसएनएल (BSNL) से करार क‍िया है.

हर साल कैपेक्स का 5.5% मेंटीनेंस

कंपनी को यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारतनेट मिडिल-माइल नेटवर्क के लिए है. इसे पैकेज 13 के रूप में जाना जाता है. इसमें नेटवर्क का डिजाइन, सप्‍लाई, निर्माण, स्थापना, उन्‍नयन, संचालन और मेंटीनेंस शामिल है. यह प्रोजेक्ट को पूरा करने के ल‍िए तीन साल का टाइम पीर‍ियर तय क‍िया गया है. इसके बाद 10 साल तक मेंटीनेंस होगा. पहले पांच साल तक मेंटीनेंस के लिए हर साल कैपेक्स का 5.5% और अगले पांच साल के ल‍िए यह बढ़कर 6.5% हो जाएगा.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की तरफ से मंजूरी म‍िलने के बाद स्टर्लाइट की ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस यून‍िट को 31 मार्च 2025 से एसटीएल नेटवर्क्स लिमिटेड में अलग कर दिया गया है. यह अनुबंध एसटीएल नेटवर्क्स लिमिटेड (STL Networks Ltd) के नाम पर रहेगा. एलिक्सिर इक्‍व‍िटीज के डायरेक्‍टर दीपन मेहता ने कहा कि स्टर्लाइट टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप करीब 3,000 करोड़ रुपये का है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के बाद कंपनी की ग्रोथ को बढ़ावा म‍िलेगा.

शेयर का हाल
स्टर्लाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर एक द‍िन पहले बंद हुए कारोबारी सत्र बुधवार को 77.06 रुपये पर बंद हुआ था. गुरुवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में यह जबदस्‍त तेजी के साथ 84.51 रुपये के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर चढ़कर 88.79 रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान यह ग‍िरकर 83.66 रुपये के लेवल तक गया. शेयर में आई तेजी से कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 4,274.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.